Maruti Suzuki FTE Vacancy 2025, FTC/ Apprentice

Maruti Suzuki FTE Vacancy 2025: मारुति सुजुकी लिमिटेड कंपनी में flexi workman की भर्ती का रजिस्ट्रेशन सभी राज्यों को मिलेगा मौका देखे पूरी जानकारी। मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड कंपनी गुड़गांव मानेसर की ओर से एक बार फिर से नई भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसके लिए इस बार Flexi Workman भर्ती कराया जाएगा। जिसमें जिन्होंने FTC या अप्रेंटिस किया है। उनको 1 साल यानी की 12 माह के लिए कंपनी में भर्ती कराया जाएगा। इसमें आपको 1 साल के लिए कंपनी आपको भर्ती करने वाली है। तो यदि आप इसमें आवेदन करना चाहते हैं। तो इसका लिंक रजिस्ट्रेशन करने के लिए ओपन कर दिया गया है। जिसके बारे में हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसके अतिरिक्त इस कंपनी में जॉब पाने के लिए आपको हमारे द्वारा बताया गया सभी स्टेप्स को पालन करना होगा। इसके अतिरिक्त इस कंपनी में आवेदन करने के लिए वही छात्र पात्र होंगे। जिन्होंने पहले मारुति सुजुकी में काम किया हुआ है। अन्य छात्रों को यहां पर मौका नहीं दिया जाता है। आपको रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाएगा। बिहार में लगेगा इसका रोजगार मेला।

Maruti Suzuki FTE Vacancy 2025

तो जो भी आईटीआई पास छात्र एनसीवीटी एससीवीटी से पास छात्र जिन्होंने पहले मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड कंपनी गुड़गांव से ट्रेनिंग किया हुआ है। उनको दोबारा कंपनी मौका दे रही है। और इसके बाद आपको परमानेंट होने का मौका भी मिल सकता है। तो आपके लिए काफी अच्छा सुनहरा अवसर है। इस कंपनी में जॉब पाने के लिए कृपया अपने सभी जरूरी दस्तावेज को स्कैन करके रख पीडीएफ में बना करके आप इसमें अपलोड करें। तथा इसमें कुछ कर से बिहार राज्य को मौका दिया जाएगा। आवेदन करने के लिए इसके बारे में हम आपको नीचे पूरी जानकारी विस्तार से बताएंगे।

Maruti Suzuki FTE Vacancy 2025 Highlights

Company NameMaruti Suzuki Ltd
Qualification 10th + ITI Pass ( Ncvt/ SCVT )
Job Type FTE flexi workman
Job Location Gujrat Plant
Salary Pay Scale Rs.25300/-PM
Total Post 500+ Post

Job Profile :- FTE Fixed Terms Employments

Maruti Suzuki FTE Vacancy Eligibility

मारुति सुजुकी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड गुड़गांव में यदि आप FTC पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं। तो इसके लिए आपने पहले या फिर अप्रेंटिसशिप किया है। मारुति सुजुकी से तो आपको 1 साल के लिए कंपनी FTC करने का मौका देगी जिसमें आपको फिक्स टाइम अपॉइंटमेंट के लिए कंपनी में आपको भर्ती कराया जाएगा।

इसके अलावा आपके पास आईटीआई एनसीवीटी एनसीवीटी से आप पास होने चाहिए तथा अपने पहले मारुति सुजुकी लिमिटेड कंपनी में काम किया होना चाहिए।

Work Location :- Gujrat Plant.

Work Position:- FTC/ Apprentice

ITI Pass in Trades:- फिटर, इलेक्ट्रीशियन, डीजल मैकेनिक मोटर मैकेनिक, टर्नर welder, प्लंबर, ट्रैक्टर मैकेनिक, मशीनिस्ट, पेंटर, ड्राफ्टमैन, कोपा, मोटर व्हीकल, शीट मेटल टेक्निशियन, आटोमोटिव मैन्युफैक्चरिंग इसके अलावा प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर और अन्य सभी ट्रेडों को मौका दिया जाएगा। आप इसमें सभी आवेदन कर सकते हैं।

Passout Year’s :- All Passout Year’s Students Eligible.

Maruti Suzuki FTE Bharti Age limit

मारुति सुजुकी लिमिटेड कंपनी गुड़गांव मानेसर में यदि आप Flexi Workman पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 26 वर्ष रखा गया है सिर्फ पुरुष अभ्यर्थी ही इसमें आवेदन कर पाएंगे।

Maruti Suzuki FTE Vacancy 2025 Salary

Rs.25300/-PM CTC and after deduction Your Salary in Hand Rs.19800/-PM.

Other Banifites :- Pf Esic Canteen Safety shoes uniform Diwali Bonus Insuranse etc.

Maruti Suzuki FTE Eligible State

Open For All State Candidates Eligible And Participate This Open Campus Placement walk in interview.

Maruti Suzuki FTE Online Ragistration Required Document

  1. 10th Marksheet
  2. ITI Cartificate
  3. Adhar Card Front and Back
  4. Pan Card Front and Back
  5. Passport Size Color Photograph

Note: यहां सभी बताए गए दस्तावेज को जब आप फॉर्म को रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन करेंगे उसे समय यहां सभी दस्तावेज को आपको अपलोड करना होगा। उसके लिए आपको सभी दस्तावेज को पहले से तैयार रखना होगा आप इसका स्कैन करवा कर ला सकते हैं।

या फिर आपको इसका फोटो खींचकर रखना है सेव करके अपने मोबाइल में ध्यान रखें यह पीडीएफ फॉर्म में होना चाहिए और इसकी साइज 100 Kbps से ऊपर नहीं होना चाहिए अन्यथा यह फॉर्म सबमिट नहीं होगा। तो जो भी इसमें आवेदन करना चाहते हैं। कृपया इसमें पहले से सेव करके रखें उसके बाद आप इसमें आवेदन करें।

Maruti Suzuki FTE Selection Process

  • Online Test Technical Apptitude & Behavior Test
  • Personal Interview Hr. Technical
  • Antecedent Varification
  • Pre Employment Madical Checkup
  • Color Blind Candidate Are Not Allow
  • Joining On Bording
  • Induction On Traning.

Note :- कृपया ध्यान दें आप इसमें आवेदन करेंगे उसके बाद कंपनी आपको कोई गारंटी नहीं देती है। कि आपका इसमें निश्चित रूप से हो जाएगा।

How To Apply Maruti Suzuki FTE Online Ragistration Process

  • मारुति सुजुकी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में यदि आप FTE पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं। तो इसके लिए आपको हमने नीचे इसके आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आपको लिंक दिया है।
  • उस लिंक पर क्लिक करके आपको इसका आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • उसके बाद इसके सभी जानकारी को पढ़ने के बाद आपको नए रजिस्ट्रेशन या ऑलरेडी रजिस्ट्रेशन पर आप क्लिक करके इसके आगे बढ़ सकते हैं।
  • उसके पश्चात आपके सामने आवेदन करने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म खोल करके आएगा। उस पर अपनी सभी जानकारी को दर्ज करें।
  • आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करें और फिर सभी जानकारी को दोबारा चेक करने के बाद आप इसमें नीचे सबमिट का बटन आएगा।
  • उस बटन पर क्लिक करके इसका फॉर्म आप सबमिट कर सकते हैं।

Maruti Suzuki Fixed Terms FTC Worker Campus Details:

Date : 17 December 2025

Time : 10 : 00 Am Morning

Venue Address: Govt. ITI Gwalior, Birla Nagar, Gwalior Madhya Pradesh.

Notification

Telegram for New Updates :- More info

यह भी पढ़ें :-

Voltas Limited Company New Campus Placement 2025

Honda Motorcycle Ltd Company New Job Vacancy 2025 Apply Now

आवश्यक सूचना: मारुति सुजुकी में और भी नई भर्ती की जानकारी रेगुलर आती रहती है। जिसके लिए आप हमारे व्हाट्सएप तथा टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ सकते हैं। जिसका लिंक हमने आपके ऊपर या नीचे आपको देखने को मिलेगा। वहां से आप जुड़ सकते हैं। वहां पर आपको रेगुलर जॉब के अपडेट्स देखने को मिलेगी।

ज्वाइन व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें

मारुति सुजुकी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी मे FTE भर्ती के लिए नीचे हमने आपको आवेदन करने का लिंक आपको दिया है वहां से आप जाकर के इसमें डायरेक्टली आवेदन फार्म को ओपन करके इसमें रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

तथा नई भर्ती की जानकारी के लिए आप हमारे वेबसाइट mysarkarialert.com पर विजिट करते रहें।