Elvish Yadav Case News

Elvish Yadav Case News : बिग बॉस ओटीटी के विनर ओर मशहूर यूट्यूबर एलविश यादव पर संगीन आरोप लगा है। की एल्विश यादव के खिलाफ नोएडा पुलिस ने केस दर्ज किया है। एल्विस यादव पर जहरीले सांपों की तस्करी करने का गैर कानूनी तौर से रेव पार्टी का आयोजन करवाने का आरोप लगाया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Elvish Yadav News Hindi

नोएडा सहित NCR दिल्ली के अन्य शहरों में रेव पार्टी करने और उस पार्टी में विदेशी लड़कियों को बुलाने के मामले में फेमस यूट्यूब और बिग बॉस के विनर रह चुके। एल्विश यादव और अन्य छह व्यक्तियों के खिलाफ नोएडा के सेक्टर 49 थाने में केस दर्ज कराया गया है। सभी आरोपियों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। जिसके बाद गिरफ्तार हुए आरोपियों को सूरजपुर उच्च न्यायालय के समक्ष लाया गया है। जहा से कोर्ट ने सभी छह आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Elvish Yadav News today Hindi

भाजपा नेता मेनका गांधी के द्वारा संचालित पीएफए आर्गेनाइजेशन में एनमिल ऑफिसर गौरव गुप्ता जी ने अपने बयान में बताया की उन्हें सूचना मिली है। की कोई एल्विस यादव नाम का यूट्यूब सांपो के जहर तथा जिंदा सांपो के साथ नोएडा सहित पूरे दिल्ली एनसीआर में फ्रॉम हाउस में अपने टीम के अन्य सदस्यों के साथ वीडियो शूट कर रहा है। ओर गैर कानूनी तौर से रेव पार्टियों का आयोजन करवा रहा है। जिसमे रेव पार्टियों का आयोजन करवा कर विदेशी लड़कियों को बुला कर स्नेक वेनम व नशीले पदार्थों का लोगो को सेवन करवाता है। इसके बाद एल्विस यादव ने मुखबिर से संपर्क किया इसके बाद एल्विश यादव ने अपने एजेंट राहुल का नंबर दिया और एल्विस यादव का नाम लेकर बात करने को कहा गया।

Elvish Yadav News Live

इस खतरनाक रेव पार्टी का आयोजन करने के सहित हर तरह का मांग पूरी करने का आश्वासन दिया गया। हालांकि अभी यह साफ नही हो पाया है। की यह पार्टी का आयोजन एल्विस यादव और उनके साथियों में मिल कर ऑर्गनाइज करवाया है। या नही लेकिन भाजपा नेता मेनका गांधी का खुले तौर पर कहना है। की हम इसकी निष्पक्ष जांच करेंगे। ओर जो भी आरोपी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करवाई जायेगी।

Elvish Yadav Case Today’s

जिन लोगो को हिरासत में लिया गया उनका नाम सामने आ चुका है। उनमें से कुछ लोगो का नाम बदरपुर निवासी राहुल, टिटूनाट, जयकरण, नारायण ओर रविनाथ शामिल है। नोएडा पुलिस टीम के द्वारा किए गए तलाशी में पुलिस को आरोपी राहुल के कमर में से एक प्लास्टिक की बोतल मिली हैं। जिसमे से भारी मात्रा में स्नेक वेनम मिला है। तथा सभी के पास से 9 जिंदा सांप भी बरामद किया गया। जिसमे लगभग पांच कोबरा, एक अजगर, एक घोड़ा पछाड़, ओर दो मुंह वाले सांप बरामद हुए है।

Elvish Yadav News Paper

डीएफओ प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने अपने रिपोर्ट में कहा कल शाम को हमे जानकारी मिली थी। की सांपो और उसके जहर को लेकर नोएडा ओर एनसीआर में उसके व्यापार होने की संभावना है। जिसके लिए हमने तैयारी कर रखी थी। जिसमे नोएडा पुलिस के साथ वन विभाग और पीएफए के स्पेशल टीम के साथ ज्वाइंट ऑपरेशन किया गया। जिसमे पांच लोगो की गिरफ्तारी हुई है। कई सांप बरामद हुए है। एक बोतल में जहर भी मिला है। ओर कई प्रकार के जिंदा सांप भी बरामद हुए है। हालांकि जांच में पता चलेगा कि वास्तव में उसमे क्या है।

Elvish Yadav News Latest

Elvish Yadav Reaction : सांप के जहर सप्लाई करवाने और इसकी तस्करी के आरोप में पहली बार मशहूर यूट्यूबर एल्विस यादव का नाम सामने निकल कर आया है। वही एल्विस यादव का सीधे तौर पर कहना है। की यह सभी आरोप बेबुनियाद और झूठे है। ओर वह इस जांच में पूरी तरह अपना सहयोग प्रदान करेंगे। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में एक वीडियो शेयर करने यह बात कही है।

Youtuber Elvish Yadav Case News

तथा एल्विस यादव ने अपने बयान में आगे कहा की सीएम योगी आदित्यनाथ और यूपी पुलिस से कहना चाहता हूं। की मेरी इस तस्करी में एक परसेंट भी इनवॉल्बमेंट इस केस में मिल जाती है। तो इसकी जिम्मेदारी में अपने ऊपर लेने को तैयार हूं। कृप्या जब तक यह सिद्ध नही हो जाया कृप्या मीडिया मेरा नाम खराब न करे। ओर इससे मेरा कोई लेना देना नही है।

New Updates :- पुलिस विभाग नई बम्फर भर्ती कुल 5900+ पद जल्दी करे आवेदन

Disclaimer :-

इसी प्रकार की लेटेस्ट और सटीक न्यूज तथा सरकारी अलर्ट पते रहने के लिए हमारे वेबसाइट mysarkarialert पर अवश्य विजिट करते रहे। हम आपको रेगुलर सभी तरह की अपडेट्स देते रहेंगे।

Leave a comment